बिहार यात्रा के तहत उपेंद्र कुशवाहा 26 अगस्त को मुजफ्फरपुर आएंगे, जिसको लेकर स्वागत के लिए मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में पोस्टर लगाया गया है जिस पर बवाल हो रहा है। वहीं, मुजफ्फरपुर के जदयू जिलाध्यक्ष ने पोस्टर को गलत बताया है।
उपेंद्र कुशवाहा बिहार के भावी मुख्यमंत्री !
बिहार में इन दिनों पोस्टर को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है, हाल ही में पोस्टर बाजी भी खूब हुई है। जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था जिसके बाद बिहार में काफी सियासत हुई, अब मुजफ्फरपुर में उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए जदयू नेताओं ने पोस्टर लगाया है जिसके बाद से सियासी गलियारे में में बवाल मच गया है।
उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं और मुजफ्फरपुर भी जाने वाले हैं, उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत में अखिल भारतीय सम्राट अशोक समता परिषद ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में पोस्टर लगाया है, उसमें उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है, इसमें लिखा है कि भावी मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। पोस्टर को लेकर मुजफ्फरपुर के जदयू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा ने साफ कहा कि यह पोस्टर पार्टी को बदनाम करने के लिए लगाया गया है, कभी भी उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसी इच्छा जाहिर नहीं की है, ना ही उनकी ऐसी मनसा है, उन्होंने इसकी जानकारी उपेंद्र कुशवाहा को दी है और कार्रवाई की भी मांग की है।
कुशवाहा ने नीतीश को बताया था पीएम मैटेरियल
मनोज कुशवाहा ने कहा कि पार्टी को कमजोर करने के लिए यह सब किया गया है, इस पोस्टर से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है, लोग गुटबाजी को हवा देने में लगे हैं। ध्यान रहे कि पोस्टर में कई जिलास्तरीय जदयू नेताओं के साथ-साथ पूर्व मंत्री की भी तस्वीर लगाई गई है। हालांकि, इस पोस्टर के बाद से ही बिहार में सियासत तेज हो गई है, क्योंकि जब उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था, तभी विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधते हुए कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।