उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की सियासत में ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले बाहुबली हरिशंकर तिवारी के 2 बेटे व भांजे बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं। हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे विधायक विनय शंकर तिवारी व पूर्व सांसद कुशल तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
हरिशकंर तिवारी के 2 बेटे और भांजे सपा में शामिल
पूर्वांचल के बाहुबली पंडित हरिशकंर तिवारी के 2 बेटे विनय शंकर तिवारी व कुशल तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडेय ने आज 12 दिसंबर को बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए, इनके अलावा भी कई लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल से प्रदेश में भेदभाव से काम हुआ है, सरकार ने जाति-धर्म के आधार पर काम किया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के डिवाइड और रूल से राज किया, भाजपा लोगों को डराकर-मारपीट कर राज कर रही है।
हरिशकंर तिवारी के 2 बेटे और भांजे सपा में शामिल
पूर्वांचल के बाहुबली पंडित हरिशकंर तिवारी के 2 बेटे विनय शंकर तिवारी व कुशल तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडेय ने आज 12 दिसंबर को बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए, इनके अलावा भी कई लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल से प्रदेश में भेदभाव से काम हुआ है, सरकार ने जाति-धर्म के आधार पर काम किया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के डिवाइड और रूल से राज किया, भाजपा लोगों को डराकर-मारपीट कर राज कर रही है।
अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा
सपा में अन्य पार्टियों के नेताओं के शामिल होने से उत्साहित अखिलेश यादव ने कहा कि प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े लोग आज सपा में शामिल हो रहे हैं, इससे सपा मजबूत हो रही है और सपा के मुकाबले कोई नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि आज पार्टी कार्यालय भरा है, बहुत से लोग बाहर जमा है, कहीं इतनी भीड़ देखकर बुलडोजर सरकार यहां न आ जाए।
योगी ने भेदभाव पैदा करते हुए राज किया- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले साढ़े 4 साल में उत्तर प्रदेश में भेदभाव पैदा करते हुए राज किया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने डिवाइड और रूल के फार्मूले से राज किया, लेकिन भजपा लोगों को डराकर और मारपीट कर राज करना चाह रही है, योगी सरकार 4 साल से कह रही है कि टैबलेट मिलेगा, लेकिन सरकार अपने संकल्प पत्र पूरे नहीं कर पा रही है। अखिलेश ने कहा कि सरकार ने आने के बाद अपना संकल्प पत्र खोलकर नहीं देखा है।
प्रतिष्ठित परिवार के लोग सपा में शामिल हुए- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मैं पूर्वांचल के साथियों को भरोसा दिलाता हूं कि जब सपा सरकार थी तब लगातार एक्सप्रेसवे और डिस्ट्रिक हेडक्वाटर को फोर लेन से जोड़ा, भाजपा सरकार ने कम गुणवत्ता का एक्सप्रेसवे बनाया है, हम सरकार बनने पर गोरखपुर वाली सड़क बनाएंगे। आज हरिशंकर तिवारी के बेटे और विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद कुशल तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडेय ने सपा की सदस्यता ली, इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार के लोग सपा में शामिल हुए हैं, कन्नौज के मेरे पहले चुनाव में कुशल तिवारी भी साथ थे, अब समाजवादी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि अब समाजवादियों के साथ अंबेडकरवादी भी आ गए हैं, इसलिए 2022 में सपा की सरकार बनने जा रही है।