केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका जैसा होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं जो कहता हूं, डंके की चोट पर करता हूं।
डबल डेकर पुल भी बिहार में बनवाऊंगा- गडकरी
भारत के सबसे लंबे स्टील ब्रिज महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस लेन का निर्माण 18 महीने में पूरा किया गया है, इसमें कुल 66,360 मिट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे खुशी है बिहार बदल रहा है, ट्रैफिक के लोड को मैं खुद देखूंगा यदि जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में डबल डेकर पुल भी बिहार में बनवाऊंगा।
2024 में बिहार का रोड नेटवर्क USA जैसा होगा- गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका जैसा होगा। उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं, डंके की चोट पर करता हूं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 के पहले की सड़कों की हालत पर चर्चा की। नीतीश कुमार ने कहा कि हर चीज को मेंटेन करना है, चाहे सड़क हो, पुल हो या पुलिया हो सभी ठीक रहे, इसकी निगरानी जरूरी है, केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार काफी उत्तम दिखेगा।