भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने आज टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को कुश्ती का कांस्य पदक दिलाया है। बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में कजाकिस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को एकतरफा मुकाबले में हराया।
बजरंग पूनिया ने जीता कुश्ती में कांस्य पदक
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने आज 7 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक 2020 में कजाकिस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को 8-0 से हराकर कुश्ती में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की झोली में छठा पदक आ गया, इस पदक के साथ ही भारत ने लंदन ओलंपिक की बराबरी की। वहीं, अगर आज के मैच की बात करें तो पहले राउंड में बजरंग पूनिया ने शानदार शुरुआत की और कजाकिस्तानी पहलवान नियाजबेकोव दौलत पर 1-0 की बढ़त बनाई, बजरंग पूनिया ने फिर एक अंक के बढ़त के साथ स्कोर को 2-0 कर कर दिया। बजरंग पूनिया ने पहले दौर में 2-0 से आगे रहे।
बजरंग पूनिया ने नियाजबेकोव दौलत को 8-0 से हराया
मैच के दूसरे दौर में भी बजरंग पूनिया ने शानदार शुरुआत की और लगातार 4 अंक हासिल किया, इसी के साथ बजरंग पूनिया ने नियाजबेकोव दौलत पर 6-0 की बढ़त बना ली, फिर बजरंग पूनिया ने 2 अंक हासिल कर 8-0 की बढ़त बना ली और मैच के साथ साथ कांस्य पदक भी अपने नाम कर लिया। ध्यान रहे कि बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में ईरान के मुर्तजा चेका घियासी को 2-1 से पटखनी देकर कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी, इससे पहले बजरंग पूनिया ने किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की थी।