वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज का दिन कोरोना संक्रमण के मामले में काफी राहत भरा रहा है, दिल्ली में आज केवल 613 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,219 पहुंच गई है।
दिल्ली में आज 613 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े
वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज का दिन कोरोना संक्रमण के मामले में काफी राहत भरा रहा है, दिल्ली में आज केवल 613 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,219 पहुंच गई है। ध्यान रहे कि पिछले 65 दिनों के बाद आज पहली बार दिल्ली में इतनी कम संख्या में मरीज सामने आए हैं, इससे पहले 23 मई को 591 कोरोना मरीज मिले थे। दिल्ली में कल यानि 26 जुलाई को 1075 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि 23 जून को रिकॉर्ड 3947 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जो कि एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस है।
दिल्ली में अब कुल 1,31,219 कोरोना पॉजिटिव केस
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 613 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब दिल्ली में कुल 1,31,219 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिसमें 10,994 एक्टिव केस है, जबकि 1,16,372 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 3853 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 1497 कोरोना मरीज रिकवर हुए, जबकि 26 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर अब 88.68 फीसदी हो चुका है।
दिल्ली में अब तक कुल 9,58,283 कोरोना टेस्ट किए गए
दिल्ली के कुल एक्टिव 10,994 मरीजों में 6638 मरीज ऐसे हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण दिख रहे हैं या कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11,506 टेस्ट हुए, इनमें से 3821 आरटीपीसीआर तथा 7685 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए, अब तक दिल्ली में कुल 9,58,283 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 2.94 पहुंच गया है, जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या 716 हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,74,685 पहुंची
गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,74,685 पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 33,358 पहुंच गई है। ध्यान रहे कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,64,82,271 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 6,53,316 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 43,74,785 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,49,864 हो गई है।