वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है। ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 6 करोड़ तक पहुंच गई है।
ट्विटर पर मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 6 करोड़ पहुंची
वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है। ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 6 करोड़ तक पहुंच गई है, इससे पहले सितंबर, 2019 तक प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 5 करोड़ के आस-पास थी। ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में मोदी भारतीय नेताओं की लिस्ट में प्रथम स्थान पर हैं। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2009 में ट्विटर पर अकाउंट बनाया था। प्रधानमंत्री मोदी खुद 2354 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं।
फॉलोअर्स के मामले में भारतीय नेताओं में अमित शाह दूसरे तथा केजरीवाल तीसरे स्थान पर
ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में प्रधानमंत्री मोदी के बाद भारतीय नेताओं की लिस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरे स्थान पर हैं। ट्विटर पर अमित शाह के 2 करोड़ 16 लाख फॉलोअर हैं। 1 करोड 99 लाख फॉलोअर्स के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भारतीय नेताओं की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जबकि इस लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1 करोड 78 लाख फॉलोअर्स के साथ चौथे तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 1 करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में ओबामा पहले, ट्रंप दूसरे तथा मोदी तीसरे स्थान पर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से पीछे हैं। ध्यान रहे कि वर्तमान में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 12.9 करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स के साथ विश्व में प्रथम स्थान पर हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 8.37 करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स के साथ दूसरे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।