देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या 280 से बढ़कर अब 417 हो गई है, जबकि दिल्ली में अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 417 पहुंची
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या 280 से बढ़कर अब 417 हो गई है, जबकि दिल्ली में अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आज बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों को लेकर समीक्षा की जा रही है, कुछ जिलों में समीक्षा का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, समीक्षा पूरी होने तक ऐसे क्षेत्रों की संख्या और बढ़ सकती है।
दिल्ली में हर घर में स्क्रीनिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई तक पूरी की जानी है
ध्यान रहे कि पुन: मूल्यांकन से पहले दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 280 थी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में घर-घर जाकर सर्वेक्षण में करीब दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग की है, जबकि कंटेनमेंट जोन में 45 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। दिल्ली में हर घर में स्क्रीनिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई तक पूरी की जानी है।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन के पुन: आकलन का काम 30 जून तक पूरा होगा
गौरतलब है कि वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक, दिल्ली में 34.35 लाख घर हैं, जिनमें से 33.56 लाख शहरी क्षेत्रों में तथा 79,574 ग्रामीण इलाकों में हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी कोरोना कार्रवाई योजना के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन के पुन: आकलन का काम 30 जून, 2020 तक पूरा होना है।