भारत में प्रति लाख आबादी पर कोरोना से मौत की दर 0.2 है, जबकि रिकवरी दर 38.73 फीसदी !

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, कोरोना का कहर भी देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर है कि यहां कोरोना से प्रति लाख आबादी पर मौत का आंकड़ा 0.2 का है।

भारत में प्रति लाख आबादी पर कोरोना से मौत की दर 0.2, जबकि दुनिया में 4.1 है

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, कोरोना का कहर भी देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर है कि यहां कोरोना से प्रति लाख आबादी पर मौत का आंकड़ा 0.2 का है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत का आंकड़ा अभी तक प्रति लाख आबादी पर 0.2 मौतों का है, जबकि पूरी दुनिया में प्रति लाख आबादी पर मौत की दर 4.1 है।

भारत में रिकवरी दर 38.73 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 24,25,772 सैंपल का टेस्ट किया गया है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 2350 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि  देश भर में अब तक कोरोना महामारी से कुल 39,174 मरीज ठीक हो चुके हैं, इस प्रकार भारत में रिकवरी दर 38.73 फीसदी है तथा इसमें लगातार सुधार हो रहा है।

देश में 1,01139 कोरोना संक्रमितों में 58,802 सक्रिय केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4970 नए मामले सामने आए, जबकि 134 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01139 हो गई है, इनमें से 58,802 सक्रिय हैं, 39,174 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है।

Load More Related Articles

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…