वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, फिर भी कोरोना का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच आज भारत सरकार ने कहा है कि देश में अब 930 कोरोना समर्पित हॉस्पिटल हैं।
भारत में अब 930 कोरोना समर्पित हॉस्पिटल- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, फिर भी कोरोना का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच आज भारत सरकार ने कहा है कि देश में अब 930 कोरोना समर्पित हॉस्पिटल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि अब देश में 930 कोरोना समर्पित हॉस्पिटल के साथ 1,53,047 आइसोलेशन बेड, 20,355 आईसीयू बेड तथा 69,076 ऑक्सीजन समर्पित बेड उपलब्ध हैं।
भारत में अब तक 32,42,160 सैंपल टेस्ट किए जा चुके- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 2,362 कोरोना समर्पित स्वास्थ्य केंद्र के साथ 1,36,293 आइसोलेशन बेड हैं, इसके अलावा 10,903 आईसीयू बेड तथा 45,562 ऑक्सीजन समर्पित बेड का संचालन किया गया है। अभी देश में टेस्टिंग की क्षमता काफी बढ़ गई है, देश में 435 सरकारी लैब तथा 189 प्राइवेट लैब हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 32,42,160 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, 26 मई को 1,16,041 सैंपल का टेस्ट किया गया था।
भारत में रिकवरी रेट 42.4 फीसदी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोरोना के 1,51,767 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 64,426 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, देश में रिकवरी रेट 42.4 फीसदी है, कोरोना से मृत्यु दर 2.86 फीसदी है, जबकि दुनिया में कोरोना से मृत्यु दर का औसत 6.36 फीसदी है।