राष्ट्रीय जनता दल यानि आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबरी देवी के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने आज दिल्ली में सगाई की, इसके बाद सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। इस दौरान तेजस्वी यादव के परिवार के सदस्यों के अलावा राजनीति के चुनिंदा लोग शामिल हुए।
तेजस्वी यादव ने दिल्ली की एलेक्सिस से शादी रचाई
बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने आज 9 दिसंबर को दिल्ली में सगाई की, इसके बाद सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। तेजस्वी यादव ने दिल्ली की एलेक्सिस से शादी रचाई है, दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई। तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं। वहीं, जानकारी के मुताबिक एलेक्सिस उर्फ राशेल गोडिन्हो अब राजेश्वरी यादव के नाम से जानी जाएंगी। तेजस्वी यादव की सगाई और शादी का ये कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म मंज हुआ है, ये सैनिक फार्म तेजस्वी की बहन मीसा भारती का है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव की शादी की तस्वीरें सामने आने के साथ ही बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी जश्न शुरू हो गया है। राजद के कार्यालयों में मिठाइयां बंटने लगीं। ध्यान रहे कि तेजस्वी यादव बिहार में विपक्ष के नेता और राघोपुर सीट से विधायक हैं। तेजस्वी यादव साल 2015 से 2017 तक बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लालू प्रसाद की गैर-मौजूदगी में तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राजद को संभाल रखा था।