BPSC 70वीं संयुक्त (PT) परीक्षा को लेकर तेजस्वी यादव ने उठाई बड़ी मांग, BPSC ने कहा- 70वीं सीसीई परीक्षा निर्धारित तिथि पर होगी आयोजित

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आए और 13 दिसंबर 2024 को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग की आगामी 70वीं संयक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की। वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में आयोग ने रविवार को नोटिस जारी किया है, जिसमें जानकारी दी है कि परीक्षा अपने निर्धारित तिथि (13 दिसंबर 2024) पर आयोजित की जाएगी।

तेजस्वी ने BPSC परीक्षा स्थगित करने की मांग की
बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार यानि 8 दिसंबर 2024 को बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आए और 13 दिसंबर 2024 को होने वाली आयोग की आगामी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की। उन्होंने लखीसराय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान में कहा कि नीतीश कुमार सरकार लाठी-डंडा की सरकार है।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित मुद्दों को लेकर चिंतित नहीं है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य में हो रही चीजों के बारे में कुछ भी पता नहीं है, छात्रों की मांगों के प्रति बीपीएससी के उदासीन रवैये के खिलाफ लाखों छात्र विरोध कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि आयोग को 13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बढ़ानी चाहिए, क्योंकि सर्वर में समस्याओं के कारण लाखों छात्र फॉर्म नहीं भर पाए हैं। उन्होंने कहा कि कहा वे (नीतीश कुमार सरकार) छात्रों की मांगों को कुचलने में अधिक रुचि रखते हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे। ध्यान रहे कि करीब 70 हजार परीक्षार्थी बीबीएएससी का फॉर्म नहीं भर सके हैं, सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें दिक्कत हुई, इसलिए छात्र फॉर्म भरने के लिए समय बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं।

70वीं संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर को होगी- BPSC
बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा निर्धारित तिथि यानी 13 दिसंबर को ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9.30 बजे तक पहुंचना होगा। आयोग ने कहा कि 4.80 लाख अभ्यर्थियों के व्यापक हित में एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि 13.12.2024 को एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक पूर्व में आयोजित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की भांति आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 13.12.2024 को ई-एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र पर समय उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हों। आयोग से संबंधित सूचना आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर देखा जा सकता है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, इससे पहले क्या थे मल्होत्रा?…जानिए

केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत…