स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

भारत की दिग्गज गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है। लता मंगेशकर काफी समय से बीमार चल रही थीं, वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन
हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में आज 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया है। ध्यान रहे कि लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई थीं ऐसे में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा था लेकिन फिर कल 5 फरवरी को उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी और आज वो इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। लता मंगेशकर को कोरोना होने की खबर उनकी भांजी रचना ने दी थी, एएनआई से बात करते हुए उन्होंने उस वक्त कहा था कि लता दीदी की हालत फिलहाल ठीक है। रचना ने आगे कहा था कि उनकी उम्र को देखते हुए एहतियाती कारणों से ही उन्हें आईसीयू में रखा गया है, कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और दीदी के लिए प्रार्थना करें।

लता मंगेशकर के निधन से देश में शोक की लहर
लता मंगेशकर को इससे पहले नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस समय लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर ने कथित तौर पर कहा था कि लता दीदी को वायरल इंफेक्शन हुआ है। लता मंगेशकर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री तथा देश में शोक की लहर छा गई है। लता मंगेशकर के जाने से देश में हर कोई दुखी है, बॉलीवुड सेलेब्स लता मंगेशकर के जाने से बहुत दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।

6 फरवरी और 7 फरवरी को राष्ट्रीय शोक
लता मंगेशकर के निधन के चलते केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है, देशभर में 6 फरवरी और 7 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा, इस दौरान देशभर में देश का तिरंगा झंडा झुका रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…