वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी बढ़ता जा रहा है, इस बीच उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट वन स्टॉप फॉर्मूला लॉन्च किया है। वन स्टॉप फॉर्मूला से लोगों को हर तरह की सहुलियत की जानकारी मिल सकेगी।
नोएडा के डीएम हैं सुहास एलवाई
वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी बढ़ता जा रहा है, इस बीच उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कोरोनe महामारी से लड़ाई के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट वन स्टॉप फॉर्मूला लॉन्च किया है। इस वन स्टॉप फॉर्मूला से लोगों को हर तरह की सहुलियत की जानकारी मिल सकेगी। वन स्टॉप फॉर्मूला के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता, दवाई दुकानों की लिस्ट, खाने-पीने के समानों की दुकानों का नंबर, ई-पास कैसे प्राप्त किया जा सकता है, मोबाइल ऐप लिंक्स जो कोरोना से बचाव में कारगर हैं तथा कंट्रोल रूम की जानकारी मिल जाएगी।
वन स्टॉप फॉर्मूला कोरोना से बचाव में कारगर
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि इस वन स्टॉप फॉर्मूला वेबसाइट को आने वाले दिनों में अपडेट करते रहेंगे। ध्यान रहे कि 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के कारण लोगों को होने वाले परेशानी से भी बचने में या आने वाले दिनों में कोरोना से बचाव के लिए ये वेबसाइट वन स्टॉप फॉर्मूला काफी कारगर है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 483 पहुंची
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 483 हो गई है, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 45 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 5 है। ध्यान रहे अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 9200 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1096 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 332 हो चुकी है।