भारत में 80 और 90 के दशक में अपने डिस्को गानों से सबका दिल जीतने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है, उन्हें पिछले साल कोरोना भी हुआ था, उनके निधन के बाद पूरा बॉलीवुड शोक की लहर में डूब गया है।
बप्पी लाहिरी का क्रिटी केयर अस्पताल में निधन
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पीे लाहिरी का 15 फरवरी की रात करीब 11 बजे मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया। बप्पी लाहिरी की बीती रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई। बप्पी लाहिरी की उम्र 69 साल थी, बप्पी लाहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था। बॉलीवुड फिल्म चलते-चलते, डिस्को डांसर और शराबी से बप्पी दा काफी लोकप्रिय हुए, उनका आखिरी बॉलीवुड गीत 2020 में आयी फिल्म बागी 3 के लिए ‘भंकस’ था।
बप्पी लाहिरी की मौत ओएसए के कारण हुई
संगीतकार बप्पी लाहिरी ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए थे। बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिरी है, उनका जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था, इनके पिता का नाम अपरेश लाहिरी और मां का नाम बन्सारी लाहिरी है। ध्यान रहे कि बप्पी लाहिरी की ओएसए के कारण मौत हो गई, OSA नींद पूरी न होने के कारण होने वाली एक बीमारी है, इसमें नींद के दौरान सांस लेने में बार-बार रुकावट होती है, इस वजह से न सिर्फ वजन बढ़ जाता है बल्कि ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल भी घट जाता है।