डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को नियंत्रित करने में 4-5 साल का समय लग सकता है, लेकिन उम्मीद है कि एक प्रभावी टीके से कोविड-19 का अंत हो सकता है।
कोविड-19 को नियंत्रित करने में 4-5 साल का समय लग सकता है– स्वामीनाथन
डब्ल्यूएचओ यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को नियंत्रित करने में 4-5 साल का समय लग सकता है, लेकिन उम्मीद है कि एक प्रभावी टीके से कोविड-19 का अंत हो सकता है। सौम्या स्वामीनाथन ने एक डिजिटल कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं कहना चाहती हूं कि 4-5 सालों के अंदर हम कोविड-19 पर नियंत्रित कर पाएंगे।
कोरोना वायरस के रोकथाम तथा वैक्सीन विकास के उपाय करने होंगे- स्वामीनाथन
सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि प्रभावशाली कारकों में यह देखना होगा कि क्या कोरोना वायरस मैच्योर होता है, इसके अलावा इसके रोकथाम तथा कोरोना वैक्सीन विकास के उपाय करने होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का का वैक्सीन बनाना सबसे बेहतरीन उपाय है, लेकिन इसकी सुरक्षा, प्रभाव, उत्पादन और समान वितरण को लेकर बहुत सारे किंतु…परंतु हैं।
कोई अनुमान नहीं लगा सकता है कि कोविड-19 कब खत्म होगी- डॉ. माइक
डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन सेवा कार्यक्रमों के चीफ डॉक्टर माइक रायन से कोविड-19 पर टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि कोई इस बात का अनुमान नहीं लगा सकता है कि यह बीमारी कब खत्म होगी। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि लॉकडाउन हटने के बाद लोगों की मौत में इजाफा न हो, हमारे सामने कोरोना वायरस नया है जो लोगों के अदंर पहली बार प्रवेश कर रहा है तथा इसलिए यह अनुमान लगाना बहुत कठिन है कि हम कब तक इस वायरस पर हावी हो पाएंगे।
कोरोना वायरस कभी भी जाने वाला नहीं है- डॉ. माइक
डॉक्टर माइक ने कहा कि कोरोना वायरस कभी भी जाने वाला नहीं है, जिस प्रकार एचआईवी कहीं नहीं गया, हम इस वायरस के साथ रह रहे हैं और हमने इसके लिए थेरेपी और इसके बचाव के उपाय ढूंढे और अब लोग पहले की तरह इससे डरते नहीं हैं, हम अब एचआईवी मरीजों को स्वस्थ और लंबी जिंदगी दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी यह बता सकता है कि कोविड-19 कब खत्म होगी।
भारत में कोरोना संक्रमित 78,800 के पार, मरने वालों की संख्या 2565 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 78,800 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 26699 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 2565 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 44 लाख, 51 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 98 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 14 लाख, 30 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 85,200 हो चुकी है।