वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू 25 मार्च से 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन का चल रहा है, इस बीच दिल्ली में फंसे बिहार के प्रवासी लोगों को बिहार भेजने के लिए रेल किराए को लेकर राजनीतिक सियासत शुरू हो गई है।
नीतीश सरकार ने नहीं दिया प्रवासी लोगों के जाने का रेल किराया- संजय सिंह
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू 25 मार्च से 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन का चल रहा है, इस बीच दिल्ली में फंसे बिहार के प्रवासी लोगों को बिहार भेजने के लिए रेल किराए को लेकर राजनीतिक सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी आप के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बिहार की नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्विट करके कहा कि आज यानि 8 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए गई है, उसका निर्धारित 15 प्रतिशत किराया बिहार सरकार को देना था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया है।
जो रेल किराया नीतीश सरकार को देना था, वह केजरीवाल सरकार ने दिया- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि जो 15 प्रतिशत रेल किराया बिहार के नीतीश सरकार को देना था, वह रेल किराया दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने खुद अपनी तरफ से दिया है, बाकि 85 प्रतिशत किराया केंद्र सरकार ने दिया है। संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक, प्रवासी लोगों का रेल किराया 85 प्रतिशत केंद्र सरकार तथा 15 प्रतिशत राज्य सरकार देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले भी बिहार तथा उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी थी तथा आगे भी खड़ी रहेगी।
दिल्ली-मुजफ्फरपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1190 लोग सवार
ध्यान रहे कि लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी लोगों के लिए दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए आज एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है, इस ट्रेन में 1190 लोगों सवार हैं, यह ट्रेन मुजफ्फरपुर कल यानि 9 मई को पहुंचेगी। संजय सिंह के आरोप लगाने के बाद अभी तक बिहार के नीतीश सरकार या जदयू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आया है, संजय सिंह के इस आरोप के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो सकती है।