केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा को नियुक्त किया है। दरअसल, संजय मल्होत्रा अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता और वित्तीय मामलों की गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं।
संजय मल्होत्रा RBI के नए गवर्नर नियुक्त
भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा की नियुक्ति हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने संजय मल्होत्रा की नियुक्ति को मंजूरी दी है। संजय मल्होत्रा अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता और वित्तीय मामलों की गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं। संजय मलहोत्रा 1990 बैच आईएएस अधिकारी हैं, जो अभी रेवेन्यू सेक्रेटरी हैं। संजय मल्होत्रा की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर के रूप में 3 साल के लिए हुई है। ध्यान रहे कि मौजूदा आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को खत्म हो रहा है। संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर 2024 को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास से पदभार ग्रहण करेंगे। संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे।
मल्होत्रा अगले 3 साल के लिए होंगे RBI के गवर्नर
सोमवार यानि 9 दिसंबर को डीपीओटी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा 3 साल की अवधि के लिए अगले आरबीआई के गवर्नर होंगे। संजय मल्होत्रा ने पहले सरकारी कंपनी आरईसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। संजय मल्होत्रा की विशेषज्ञता पब्लिक फाइनेंस, एनर्जी रिफॉर्म, और इकॉनमिक एडमिनिस्ट्रेशन तक फैली हुई है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट में उनके नेतृत्व को रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में एक नई भूमिका में कदम रखने के लिए महत्वपूर्ण अनुभव के रूप में देखा जाएगा।
पावर डिस्ट्रिब्यूशन रिफॉर्म के किंग माने जाते हैं मल्होत्रा
संजय मल्होत्रा वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे, जहां उन्होंने बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों में प्रमुख सुधारों और नीतिगत निर्णयों को संभाला। उन्होंने विद्युत मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में भी काम किया, जहां वे 3 लाख करोड़ रुपए के पावर डिस्ट्रिब्यूशन रिफॉर्म को लागू करने में शामिल थे। संजय मल्होत्रा जीएसटी परिषद के पदेन सचिव हैं। टैक्स कलेक्शन में हालिया उछाल को हासिल करने में मल्होत्रा की महत्वपूर्ण रही है। संजय मल्होत्रा आईआईटी कानपुर से कम्पयूटर साइंस में बीटेक हैं, उसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वे अमेरिका चले गए, जहां के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमटेक किया है।