6 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6 दिसंबर को 2021 भारत-रूस के बीच 21वीं शिखर वार्ता के लिए भारत आएंगे। इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी।

पुतिन 21वीं शिखर वार्ता के लिए भारत आएंगे
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत-रूस के बीच 21वीं शिखर वार्ता के लिए 6 दिसंबर 2021 को भारत आएंगे। इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी, यह कोरोना काल में दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी। इस शिखर वार्ता के दौरान रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

6 दिसंबर को व्लादिमीर पुतिन नई दिल्ली पहुंचेंगे
6 दिसंबर 2021 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नई दिल्ली पहुंचेंगे। दरअसल, भारत-रूस ‘टू-प्लस-टू’ मीटिंग रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय संवाद का पहला संस्करण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक शिखर बैठक के साथ आयोजित किया जाएगा। भारत और रूस के बीच पहली 2+2 वार्ता 6 दिसंबर 2021 को आयोजित होगी।

भारत-रूस के बीच ‘2+2’ मंत्रिस्तरीय वार्ता भी होगी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि ‘2+2’ मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु 5-6 दिसंबर को भारत आएंगे। अरिंदम बागची ने कहा कि इस बैठक में भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेंगे।

2021 में पुतिन की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। यह दौरा तब हो रहा है जब एयर डिफेंस सिस्टम S-400 की पहली खेप इस साल के अंत तक भारत पहुंचेगी। 2021 में व्लादिमिर पुतिन की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी। ध्यान रहे कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पुतिन आखिरी बार 2018 में आए थे, इसी दौरान S-400 डील पर दोनों देशों ने साइन किए थे।

2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था रूस का दौरा
साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने सुदूर पूर्वी रूसी शहर व्लादिवोस्तोक का दौरा किया था, भारत ने उस समय पूर्वी रूस के विकास में भारतीय बिजनेस भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक बिलियन डॉलर के सॉफ्ट क्रेडिट लाइन का ऐलान किया था। वहीं, इस शिखर सम्मेलन में S-400 पर विस्तार से बातचीत होने की उम्मीद है। इसके अलावा रूसी स्पूतनिक लाइट वैक्सीन का भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है, ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर भी बातचीत की संभावना है।

जयशंकर-राजनाथ नवंबर में मास्को जाने वाले थे
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव और सर्गेई शोयगु के साथ बातचीत करने वाले हैं। ध्यान रहे कि पिछले साल यह बैठक कोरोना महामारी के कारण नहीं हो सकी थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नवंबर 2021 के अंतिम हफ्ते में मास्को दौरा पर जाने वाले थे, हालांकि, 29 नवंबर 2021 से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के चलते कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…