डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया…जानिए रुपए की ढलान का 75 सालों का इतिहास

घरेलू शेयरों और करेंसीज में कमजोरी के कारण भारतीय रुपया लगातार सातवें कारोबारी सत्र के दौरान 19 जुलाई 2022 को रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 80 के पार गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डॉलर की बिक्री के हस्तक्षेप ने और नुकसान को सीमित करने में मदद की। भारत में अब एक डॉलर की कीमत 80 रुपए हो गयी है।

1947 में 1 डॉलर 4.76 रुपए के बराबर था
कोई वक्त था जब देश के आजाद होने से पहले डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपए की वैल्यू 1 रुपए के बराबर थी, लेकिन जब देश आजाद हुआ तो भारत की अर्थव्यवस्था पर से ब्रिटिश राज का साया हटते ही भारतीय रिजर्व बैंक के डेटा के मुताबिक 1 डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरकर 4.76 रुपए पर पहुंच गई, जिसके बाद से ही डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत लगातार गिरती जा रही है और आज देखते-देखते 1 डॉलर की कीमत 80 रुपए को पार कर गई।

पिछले 8 साल में रुपए की वैल्यू में 25.39% की गिरावट
केंद्र सरकार ने लोकसभा में लिखित जवाब दिया है कि साल 2014 के बाद से यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद से रुपए की वैल्यू 16.80 रुपए तक कम हो चुकी है यानि 8 साल में रुपए की वैल्यू में 25.39% की गिरावट आ चुकी है। लेकिन वो क्या कारण रहे कि आजादी के बाद से ही रुपए की कीमत लगातार गिरती जा रही है और इतिहास में कब-कब रुपए की कीमत में भारी गिरावट आई, साथ ही बताएंगे कि रुपए की डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू कि बातों पर निर्भर करती है और आखिर क्यों रुपए की वैल्यू को डॉलर के साथ ही जोड़कर देखा जाता है, तो चलिए आज बताते हैं आपको किस्सा पिछले 75 साल में डॉलर की उड़ान और रुपए की ढलान का।

आजादी के बाद से रुपए की कीमत में गिरावट जारी
साल 1947 में भारत के आजाद होने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए कर्ज की जरूरत थी और विदेशी व्यापार को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू को कम कर 4.76 पैसे कर दिया यानि अब 1 डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 4.76 पैसे थी, साल 1962 तक रुपए की यही वैल्यू बनी रही, लेकिन 1962 का युद्ध फिर 1965 की जंग के बाद भारत की अर्थव्यवस्था को झटका लगा और साल 1967 आते-आते केंद्र सरकार ने रुपए को फिर से डीवैल्यू कर दिया और 1 डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत हो गई 7.50 रुपए। असल में उस वक्त केंद्र सरकार डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू को खुद ही मोनीटर करती थी यानि डॉलर के मुकाबले रुपए की कितनी वैल्यू होगी ये केंद्र सरकार ही तय करती थी, इस सिस्टम को Fixed Exchange Rate System कहा जाता था।

साल 1977 में 1 डॉलर 8.76 रुपए के बराबर था
फिर साल 1971 में रुपए को GBP यानि Great Britan Pound से अलग कर दिया गया और उसे सीधे डॉलर के साथ जोड़ दिया गया जिससे रुपए की वैल्यू में और गिरावट देखी गई, जिसके बाद साल 1977 में ये 8.76 रुपए और साल 1987 आते-आते इसकी कीमत 12.95 रुपए पर पहुंच गई, यहां तक भी चीजें ठीक चल रही थीं लेकिन साल 1991 में इकॉनोमिक स्लोडाउन के बाद केंद्र की पीवी नरसिम्हा राव सरकार और तात्कालीन फाइनेंस मिनिस्टर मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया के लिए खोल दिया, हालांकि तब तक भारत का फॉरन रिजर्व लगभग सूख चुका था।

1997 तक रुपए की कीमत 36.31 रुपए तक लुढ़की
साल 1991 में केंद्र सरकार ने रुपए को फिर से डीवेल्यू किया और 1 डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 17 रुपए को पार कर गई, साल 1993 आते-आते केंद्र सरकार को समझ आ चुका था कि रुपए की लुड़कती वैल्यू अब उनके हाथ से बाहर होती जा रही है, ऐसे में नरसिम्महा राव सरकार ने Fixed Exchange Rate System की जगह Flexible Exchange Rate System की पॉलिसी अपना ली यानि डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत को बाजार के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद रुपए की वैल्यू तेजी से गिरनी शुरू हुई और साल 1997 आते-आते डॉलर के मुकाबल रुपए की कीमत 36.31 रुपए तक लुढ़क गई।

2014 में 1 डॉलर की कीमत 63.33 रुपए पर था
आने वाले वक्त में न तो इस ढलान को केंद्र की अटल बिहारी वाजपाई की सरकार संभाल सकी और न ही मनमोहन सिंह और इस तरह दिसंबर 2014 तक रुपए की कीमत 63.33 रुपए पर पहुंच गई। साल 2014 में कभी रुपए की लुढ़कती कीमत को चुनावी मुद्दा बनाने वाली भाजपा भी आज 8 साल बाद लुढ़कते रुपए की कीमत को नहीं संभाल पाई और आज रुपए ने गिरावट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, अब यहां 2 सवालों का जवाब खोजना लाजमी है, पहला रुपया गिर क्यों रहा है और दूसरा क्यों डॉलर के साथ ही रुपए की वैल्यू को मापा जाता है।

डॉलर के मुकाबले रुपए के लुढ़कने की वजह
असल में रुपए की कीमत कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे- महंगाई, रोजगार, व्यापारिक घाटा, विदेशी मुद्रा भंडार, इक्विटी मार्केट का उतार चढ़ाव, इंटरेस्ट रेट, जीडीपी आदि। डॉलर के मुकाबले रुपए के लुढ़कने की सबसे बड़ी वजह फॉरन रिजर्व में गिरावट होती है, अगर फॉरन रिजर्व कम होगा तो रुपया कमजोर होगा और अगर ये ज्यादा होगा तो रुपया मजबूत होगा।

2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 बिलियन डॉलर था
इसे हाल ही की घटनाओं से ही मिलाकर देखें तो जहां सितंबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था, वहीं 24 जून 2022 आते-आते ये कम होकर 593.32 बिलियन डॉलर पर आ गया है, जिसके पीछे की सबसे अहम वजह महंगाई और क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों को बताया जा रहा है, यही वजह है कि रुपए की वैल्यू गिरती जा रही है।

डॉलर के साथ रुपए की वैल्यू का कम्पेयर क्यों?
अब आते हैं अपने आखिरी सवाल पर कि आखिर क्यों डॉलर के साथ ही रुपए की वैल्यू को कम्पेयर किया जाता है। भारत ही नहीं फॉरन एक्सचेंज में ज्यादातर करेंसीज की तुलना डॉलर से ही की जाती है जिसके पीछे की वजह है, जुलाई 1944 में 44 देशों के बीच किया गया Bretton Woods Agreement, जिसे Bretton Woods में United Nations Monetary and Financial Conference के दौरान साइन किया गया था। इस एग्रीमेंट का मेन मोटिव था फॉरन एक्सचेंज में करेंसीज की फ्लकचुएन को खत्म करना, जिसके लिए करेंसीज को US डॉलर के साथ जोड़ दिया गया था, तब अमेरिका अकेला ऐसा देश था जो आर्थिक तौर पर मजबूत होकर उभरा था, ऐसे में अमेरिकी डॉलर को दुनिया की रिजर्व करेंसी के तौर पर चुन लिया गया। Bretton Woods Agreement को ही IMF और World Bank का जनक भी माना जाता है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…