प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। दरअसल खबरों के मुताबिक, रोजगार मेले के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी 71 हजार लोगों को ज्वाइनिंग लेटर बांटने वाले हैं। नए-नए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को ये ज्वाइनिंग लेटर 16 मई 2023 को दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे, इसके बाद 10.30 बजे नियुक्ति पत्रों को वितरित किया जाएगा। ये कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है, इसको लेकर युवाओं में जोश भी खूब देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भी शामिल रहेगा। आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक ही जगह पर ये रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा हो, बल्कि इसे देश के 45 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाना है। इन जगहों पर अधिकारियों के माध्यम से अप्वाइटमेंट लेटर सौंपे जाएंगे। 71 हजार युवाओं की भर्ती केंद्र सरकार के विभागों में की जाएगी, इसके साथ ही राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी ये भर्ती की जा रही हैं। इसको लेकर युवाओं में काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है।
इन विभागों में होंगी नियुक्तियां
ध्यान रहे कि देश के तमाम सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होनी हैं, इसी के चलते देशभर से चयनित नए कर्मचारी भारतीय डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोवर डिविजन क्लर्क, सब डिविजन अधिकारी, टैक्स असिस्टेंस, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर जैसे तमाम पदों पर नियुक्त किए जाएंगे। रोजगार मेला केंद्र की मोदी की सरकार की एक खास पहल है।