राष्ट्रीय जनता दल यानि आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबरी देवी के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सगाई कर ली है। तेजस्वी यादव ने एयरहोस्टेस रहीं एलेक्सिस से सगाई की है।
तेजस्वी ने की सगाई, शादी भी आज ही होगी
आरजेडी नेता व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज 9 दिसंबर को दिल्ली में सगाई कर ली है। तेजस्वी यादव ने एयरहोस्टेस रहीं एलेक्सिस से सगाई की है, तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं। सूत्रों के मुताबिक, सगाई के बाद आज ही तेजस्वी और एलेक्सिस की शादी भी होगी। पहले ऐसी चर्चा थी कि सगाई के बाद तेजस्वी 2 महीनों का ब्रेक चाहते थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि सगाई के बाद शादी आज ही होगी।
तेजस्वी की सगाई में सिर्फ 50 से 60 लोग निमंत्रित
तेजस्वी यादव की सगाई का यह कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ है, ये सैनिक फार्म तेजस्वी की सबसे बड़ी बहन मीसा भारती का है। सैनिक फार्म के बाहर और अंदर दोनों जगह कड़ी सुरक्षा है, हर आने-जाने वाली गाड़ी को सख्ती से चेक किया जा रहा है, हर गेट पर गाड़ी की डिटेल्स नोट की जा रही है, साथ ही कई सारे बाउंसर्स भी तैनात किए गए हैं। ये पहली बार होगा जब लालू यादव के परिवार का कार्यक्रम इतना गुप्त रखा गया, सगाई में सिर्फ 50 से 60 लोगों को निमंत्रण दिया गया था।