
वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस संकट के वक्त कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल अपने राज्य में कल राजीव गांधी न्याय योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसका शुभारंभ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।
सोनिया-राहुल करेंगे राजीव गांधी न्याय योजना की शुरुआत
वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस संकट के वक्त कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल अपने राज्य में कल यानि 21 मई को राजीव गांधी न्याय योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसका शुभारंभ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। ध्यान रहे कि लोकसभा चुनाव, 2019 से ही राहुल गांधी न्याय योजना की वकालत कर रहे हैं।
न्याय योजना के तहत 25 करोड़ लोगों को 7500 रुपए हर महीने देने थे
लोकसभा चुनाव, 2019 में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी न्याय योजना लाने का ऐलान किया था, न्याय योजना के तहत देश के करीब 25 करोड़ लोगों को 7500 रुपए हर महीने उनके खाते में भेजे जाने थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं आ पाई, इसी तरीके से कोरोना महामारी के इस कोरोना संकट के दौर में भी राहुल गांधी ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन तथा नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात की थी, इस दौरान भी इस न्याय योजना का जिक्र हुआ था।
छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 1 वर्ष में 5100 करोड़ रुपए डाले जाएंगे
अब छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी न्याय योजना की शुरुआत करने जा रही है, इसमें 1 वर्ष में 5100 करोड़ रुपए 4 किश्तों में सीधे गरीब किसानों के खातों में डाले जाएंगे, जिससे करीब 19 लाख किसानों को फायदा होगा। ध्यान रहे कि छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस शासित राज्यों में पहली सरकार है, जो न्याय योजना को लागू करने जा रही है।