
पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वर्ष 1984 बैच के झारखंड कैडर के रिटायर आईएएस अधिकारी राजीव कुमार चुनाव आयुक्त के पद पर अशोक लवासा की जगह लेंगे।
राजीव कुमार चुनाव आयुक्त नियुक्त
पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वर्ष 1984 बैच के झारखंड कैडर के रिटायर आईएएस अधिकारी राजीव कुमार चुनाव आयुक्त के पद पर अशोक लवासा की जगह लेंगे। ध्यान रहे कि अशोक लवासा ने हाल ही में चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था और वे 31 अगस्त तक इस पद पर हैं। अशोक लवासा जल्द ही एशियाई विकास बैंक यानि एडीबी के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।
राजीव कुमार 1 सितंबर को संभालेंगे पदभार
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय की एक अधिसूचना के मुताबिक, संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यानि 21 अगस्त को राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। राजीव कुमार के पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी। राजीव कुमार चुनाव आयुक्त का पदभार 1 सितंबर को संभालेंगे। राजीव कुमार को पिछले जुलाई, 2019 में केंद्रीय वित्त सचिव बनाया गया था और वह फरवरी, 2020 में इस पद से सेवानिवृत्त हो गए थे। राजीव कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन धन योजना और मुद्रा ऋण योजना जैसी प्रमुख योजनाओं में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।