वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान राजस्थान बना रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम कोरोना की जांच करने वाला देश का पहला राज्य। राजस्थान अब नियमित रूप से रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम कोरोना की जांच कर रहा है।
रैपिड टेस्टिंग किट से कोरोना की जांच सबसे पहले राजस्थान में शुरू
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान राजस्थान सरकार ने अब रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम कोरोना की जांच करना शुरू कर दिया है। इस प्रकार रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम कोरोना की जांच करने वाला देश का पहला राज्य राज्स्थान बन गया है। सबसे पहले रैपिड टेस्टिंग किट का प्रयोग राजस्थान के कोरोना हॉटस्पॉट बने क्लस्टर के आसपास कंटेनमेंट जोन तथा बफर जोन में किया जा रहा है।
रैपिड टेस्टिंग किट से सुपर स्प्रेडर की जांच की जा रही है
कोविड-19 के लिए रैपिट टेस्ट कनफॉरमेटी नहीं है, किंतु इसके माध्यम से हम कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट कर सकते हैं। इस रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम सुपर स्प्रेडर यानि सब्जीवाला, किराना दुकानदार, मिल्क बुथ वाला आदि लोगों की जांच जा रही है। रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम बड़े पैमाने पर देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना हॉटस्पॉट बने इलाकों में कोरोना टेस्ट शुरू हो गई है।
राजस्थान में कुल 1495 कोरोना पॉजिटिव केस
ध्यान रहे कि राजस्थान में कोरोना का रफ्तार अभी भी काफी तेज है, अब तक यहां 1495 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इस राज्य में 205 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। राजस्थान के कुल 1495 कोरोना पॉजिटिव केस में केवल जयपुर में ही करीब 550 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों में करीब 62 प्रतिशत मरीज 40 साल तक की उम्र तक के हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 17 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 560 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 17,300 हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2859 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 560 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 24 लाख, 7 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 65 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 7 लाख 64 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 40,500 हो चुकी है।