वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा, कोलकाता तथा मुंबई में कोरोना टेस्ट के लिए शुरू होने जा रही अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन किया।
मोदी ने तीन अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन किया
वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा सेक्टर-39 स्थित एनआईसीपीआर यानि राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं शोध संस्थान, नोएडा, कोलकाता तथा मुंबई में कोरोना टेस्ट के लिए शुरू होने जा रही अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित थीं।
देश के करोड़ों नागरिक कोरोना से बहुत बहादुरी से लड़ रहे हैं- मोदी
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों नागरिक वैश्विक महामारी कोरोना से बहुत बहादुरी से लड़ रहे हैं, आज जिन हाई-टेक स्टेट ऑफ द आर्ट टेस्टिंग फेसिलिटी का लॉन्च हुआ है, उससे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और ताकत मिलने वाली है। उन्होंने ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और कोलकाता आर्थिक गतिविधियों के बड़े सेंटर हैं, यहां देश के लाखों युवा अपने कैरियर और अपने सपनों को पूरा करने आते हैं, अब इन तीनों जगह टेस्ट की जो उपलब्ध कपैसिटी है, उसमें 10 हजार टेस्ट की कैपेसिटी और जुड़ने जा रही है।
भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट रोजाना हो रहे हैं- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनवरी में हमारे पास कोरोना के टेस्ट के लिए जहां मात्र एक सेंटर था, आज करीब 1300 लैब्स पूरे देश में काम कर रही हैं, आज भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट रोजाना हो रहे हैं, आने वाले हफ्तों में इसको 10 लाख प्रतिदिन करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से खुद भी बचना है और घर में छोटी-बड़ी आयु के सभी परिजनों को भी बचाना है, कोरोना के खिलाफ लड़ाई हम सभी मिलकर लड़ रहे हैं और जीतेंगे भी।
देश के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन के लिए तेजी से काम कर रहे हैं- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन के लिए तेजी से काम कर रहे हैं, लेकिन जब तक कोई प्रभावी दवा या वैक्सीन नहीं बनती, तब तक मास्क, 2 गज की दूरी और समय-समय पर हाथ घोते रहें। उन्होंने कहा कि बहुत से त्यौहार आने वाले हैं, ये उत्सव लोगों के लिए खुशी का कारण बनें, लोगों में संक्रमण न फैले इसके लिए हमें सावधानी बरतनी होगी, हमें ये भी देखते रहना होगा कि उत्सव के इस समय में गरीब परिवारों को परेशानी ना हो।