केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली के सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से आंदोलन को समाप्त करने की अपील की है।
कृषि कानूनों में सुधार करने के लिए तैयार हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 8 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों में सुधार करने के लिए तैयार है, कृषि कानून में अगर कोई कमी या ढिलाई है तो उसे हम दुरुस्त करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद से किसानों से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को समाप्त करने की अपील की।
PM ने दिया सदन से बातचीत का न्योता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा किसान आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए तैयार है, हम सदन से बातचीत का न्योता दे रहे हैं। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर बोलते हुए कहा एसएसपी था, एमएसपी है तथा एमएसपी रहेगा, हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों से कहा कि कृषि सुधारों की दिशा में मिलकर काम करें, यह किसानों के हित में रहेगा।
हमें देश को आगे ले जाना होगा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर कानून में अच्छे सुझावों के बाद कुछ समय के बाद बदलाव होते हैं, इसलिए अच्छा करने के लिए अच्छे सुझावों के साथ, अच्छे सुधारों की तैयारी के साथ हमें आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को निमंत्रण देता हूं कि हमे देश को आगे बढ़ाने के लिए, कृषि क्षेत्र के विकास के लिए, किसान आंदोलनकारियों को समझाते हुए, हमें देश को आगे ले जाना होगा।
PM मोदी ने मनमोहन सिंह को कोट किया
नए कृषि कानूनों पर हमलावर विपक्ष को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान को कोट करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह जी ने किसान को उपज बेचने की आजादी दिलाने, भारत को एक कृषि बाजार दिलाने के संबंध में अपना इरादा व्यक्त किया था तथा वो काम हम कर रहे हैं, आप लोगों को गर्व होना चाहिए कि देखिए मनमोहन सिंह जी ने जो कहा था वो मोदी को करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शरद पवार, कांग्रेस और हर सरकार ने कृषि सुधारों की वकालत की है, कोई पीछे नहीं है, मैं हैरान हूं कि अचानक विपक्षी पार्टियों ने यू-टर्न ले लिया है।
कृषि सुधारों को एक अवसर दीजिए- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि सुधारों को एक अवसर दीजिए, हमें एक बार देखना चाहिए कि कृषि परिवर्तन से बदलाव होता है कि नहीं, अगर कोई कमी हो तो उसे ठीक करेंगे, कोई ढिलाई हो तो उसे कसेंगे, मैं विश्वास दिलाता हूं कि मंडियां और अधिक आधुनिक बनेंगी। उन्होंने कहा कि जिन 80 करोड़ लोगों को सस्ते में राशन दिया जाता है वो भी लगातार रहेगा।