शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो और उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल सांसदों की बैठक में किसी ने मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला, ये बात मैं साफ करना चाहता हूं।
द्रौपदी मुर्मू को समर्थन करेगी शिवसेना- उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज 12 जुलाई 2022 को एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन देने का ऐलान किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल सांसदों की बैठक में किसी ने मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला, ये बात मैं साफ करना चाहता हूं, हमारे कई आदिवासी नेताओं ने मुझसे विनती की है कि पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति बन रही हैं, इसलिए शिवसेना उन्हें समर्थन देने का ऐलान कर रही है।
मैं छोटे मन का नहीं हूं- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘शिवसेना ने कभी ऐसे विषय पर राजनीति नहीं की है, वैसे तो हमें विरोध करना चहिए था, लेकिन मैं इतने छोटे मन का नहीं हूं।’ ध्यान रहे कि उद्धव ठाकरे के ऐलान से ठीक पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कहा कि हम राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का पूरा समर्थन करेंगे, हमारे सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्हें वोट देंगे।