चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने अचानक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। इन दोनों की मुलाकात के बाद सवाल ये उठ रहे हैं कि पीएम मिशन को पूरा करने का कोई प्लान तो नहीं बन रहा है। प्रशांत किशोर और सीएम नीतीश कुमार की करीब 2 घंटे तक बात हुई।
CM नीतीश-PK की बात 2 घंटे तक हुई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 13 सितंबर 2022 की शाम को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुलाकात की। कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर और सीएम नीतीश कुमार के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई है। सबसे बड़ा सवाल है कि प्रशांत किशोर अचानक नीतीश कुमार से क्यों मिलने पहुंचे, क्योंकि लगातार पीके अपने दौरे में मुखर होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे थे, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं पीएम मिशन (PM Mission) को पूरा करने का कोई प्लान तो नहीं है। फिलहाल इस मुलाकात पर अभी आधिकारिक रूप से किसी का बयान नहीं आया है।
1 अणे मार्ग पहुंचे थे PK
सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए 1 अणे मार्ग पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर को अपने खेमे में लाने के लिए पवन वर्मा को नीतीश कुमार ने टास्क दिया था। नीतीश कुमार ने पूर्व राजदूत पवन वर्मा को अपना दूत बनाकर भेजा था। आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मुलाकात हो गई।