मां काली पर जारी विवाद के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मां काली का आशीर्वाद भारत के साथ है, सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है।
मां काली की असीम कृपा भारत के साथ- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10 जुलाई 2022 को स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी समारोह को संबोधित किया, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने काली पोस्टर विवाद का बिना जिक्र किए ही बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस मिशन की ये जागृत परंपरा है, ये रामकृष्ण परमहंस जैसी विभूति की साधना से प्रकट हुई है, स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक ऐसे संत थे, जिन्होंने मां काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया, उन्होंने मां काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया, वो कहते थे ये संपूर्ण जगत, चर-अचर, सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है, यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है, यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है। उन्होंने कहा कि मां काली की असीम कृपा भारत के साथ है, इसी आध्यात्मिक शक्ति से भारत विश्व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है।
स्वामी आत्मस्थानंद का मुझ पर आशीर्वाद- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आखरी पल तक स्वामी आत्मस्थानंद का मुझ पर आशीर्वाद बना रहा और मैं ये अनुभव करता रहा कि स्वामी जी महाराज चेतन स्वरूप में आज भी हमें आशीर्वाद दे रहे हैं, मुझे खुशी है उनके जीवन और मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज 2 स्मृति संस्करण, चित्र जीवनी और डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज हो रही है।
लीना के खिलाफ FIR, लुकआउट सर्कुलर भी जारी
ध्यान रहे कि फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने कुछ दिन पहले अपनी डॉक्यूमेंट्री काली का पोस्टर शेयर किया था, इसमें काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है, इस पोस्टर के सामने आने के बाद देशभर में विवाद शुरू हो गया है। लीना मणिमेकलई ने एक और पोस्ट की थी, जिसमें शिव और पार्वती को भी सिगरेट पीते दिखाया गया था, हालांकि, यह तस्वीर उनकी फिल्म से जुड़ी नहीं थी। इस मामले के लेकर लीना के खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज किया गया है, साथ ही ट्विटर से उनका अकाउंट ब्लॉक करने की भी मांग की गई है, भोपाल की क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।
विवाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की एंट्री
काली के पोस्टर विवाद में 4 जुलाई 2022 को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की एंट्री हुई। महुआ मोइत्रा ने कहा कि धर्म की आजादी सभी को होनी चाहिए, तारापीठ में मां काली को शराब चढ़ाई जाती है, मेरे लिए काली मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। महुआ मोइत्रा के इस बयान पर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद टीएमसी ने इससे किनारा कर लिया।