प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 23 अक्टूबर को बिहार में सासाराम से अपनी चुनावी रैलियों का शंखनाद कर दिया है। सासाराम की रैली में पीएम मोदी के साथ जदयू के मुखिया व बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
मोदी ने दी रामविलास व रघुवंश को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में सबसे पहले एलजेपी के संस्थापक व दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है, मेरे करीबी मित्र और गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले राम विलास पासवान जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह जी ने भी गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर काम किया, वो भी अब हमारे बीच नहीं हैं, मैं उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
बिहार के लोगों ने कोरोना से डटकर मुकाबला किया
पीएम मोदी ने रैली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मैं बिहार के लोगों को इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला करने के लिए बधाई देना चाहता हूं, कोरोना से बचने के लिए तेजी से जो फैसले लिए गए हैं, जिस तरह बिहार के लोगों ने काम किया, नीतीश जी के लोगों ने, एनडीए सरकार ने काम किया उसके नतीजे आज दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े अमीर देशों की हालत किसी से छिपी नहीं है, अगर बिहार में तेजी से काम न हुआ होता तो ये कोरोना महामारी न जाने कितने साथियों की, हमारे परिवारजनों की जान ले लेती, कितना बड़ा हाहाकार मचता, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।
सभी सर्वे में बिहार में फिर एनडीए की सरकार- मोदी
पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे, जितने सर्वे हो रहे हैं, जितनी रिपोर्ट आ रही है, सभी में ये ही आ रहा है कि बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलते का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप्प पड़ जाना, आज बिजली है, सड़के हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है।
बिहार को डबल इंजन की ताकत मिली- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई, वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं, आज बिहार में पीढ़ी भले बदल गई हो, लेकिन बिहार के नौजवानों को ये याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे। उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद जितने समय बिहार को डबल इंजन की ताकत मिली, राज्य के विकास के लिए और ज्यादा काम हुआ है, राज्य को जो प्रधानमंत्री पैकेज मिला था, उस पर काम की रफ्तार भी तेज गति से आगे बढ़ रही है।
देश में किसानों को बिचौलियों-दलालों से मुक्ति मिलेगी
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के गरीब दीवाली और छठ पूजा ठीक से मना सके, इसके लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई है, इसी कोरोना के दौरान करोड़ों गरीब बहनों के खाते में सीधी मदद भेजी गई, मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं, देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खुलकर मैदान में हैं, मंडी और एमएसपी तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है।
विपक्ष लाना चाहता है आर्टिकल 370- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था, जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हालत ये हो गई है कि ये लोग भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे लोगों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाते, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था, ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया, लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं, ये कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 फिर लागू कर देंगे, ये लोग किसी की भी मदद ले लें, लेकिन देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।
यूपीए के साथ संघर्ष करने में बिहार का टाइम गया
पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा, इनका ध्यान रहा है अपने स्वार्थों पर, अपनी तिजौरी पर, यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूल सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानसेवक बनने के बाद मुझे नीतीश जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सिर्फ 3-4 वर्ष ही काम करने का मौका मिला है, बाकी तो यूपीए के साथ संघर्ष करने में बिहार का टाइम गया है, लेकिन इन 3-4 वर्षों में कहीं 3-4 गुना और कहीं पर तो 5 गुना तेजी से काम किया गया है।
राजद ने नीतीश के 10 साल बेकार किए- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने 15 साल तक बिहार को लूटा, जब बिहार के लोगों ने उन्हें सत्ता0 से बेखल किया, नीतीश को मौका मिला, तो वे बौखला गए। राजद ने 10 साल तक केंद्र की यूपीए सरकार का हिस्सा रहते हुए बिहार के लोगों पर गुस्सा निकाला। राजद ने नीतीश जी के 10 साल बेकार कर दिए, बाद में जब 18 महीने की सरकार बनी तो परिवार ने क्या-क्या खेल किया सबको पता है, जब नीतीश जी इस खेल को समझ गए तो उनको सत्ता छोड़ने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य के लिए हम फिर नीतीश जी के साथ आए हैं, मेरे पीएम बनने के बाद बिहार और दिल्ली ने 3 साल तक मिलकर काम किया है, अब हमारी सरकार आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में जुटा है, बिहार के भविष्यह के लिए हम नीतीश कुमार के साथ हैं।
बिहार में अब विकास हो रहा है- नीतीश
पीएम मोदी ने अपना भाषण खत्म करते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि आपलोग अपना कीमती वोट देखर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाएं। पीएम मोदी से पहले नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अब विकास हो रहा है, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार को आगे लेकर जाएंगे, हमने बिहार में बिजली, शिक्षा और कानून व्यवस्था को दुरूस्त किया है।