
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के नए रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। उद्धाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पूजन भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नए भाजपा के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है, यह सिर्फ भवन का विस्तार नहीं, हर एक कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार है। ध्यान रहे कि यह कार्यालय भाजपा हेडक्वार्टर के सामने बनाया गया है, इसे पार्टी की बड़ी बैठकों और कैंपेन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, इसमें संगठन महासचिव और मंत्री स्तर के नेताओं के लिए इस परिसर में रहने की सुविधा भी होगी।
कुछ दल भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान में जुटीं- मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन पर जब एजेंसियां कार्रवाई करती हैं तो एजेंसियों पर हमला किया जाता है, जब कोर्ट कोई फैसला सुनाता है तो कोर्ट पर सवाल उठाया जाता है, कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है।
भ्रष्टाचार पर चोट से देशवासी खुश- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भाजपा आती है, तब भ्रष्टाचार भागता है, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत कांग्रेस की सरकार (2004-2014) में 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई। इसी एक्ट के तहत भाजपा ने पिछले 9 सालों में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति जब्त की है। उन्होंने कहा कि आज देश में लोग भ्रष्टाचार पर चोट से खुश हैं, देशवासी समझता है कि भ्रष्टाचार रुकेगा तभी देश आगे बढ़ेगा, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों को इससे दिक्कत है।