प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद भवन की नई बिल्डिंग के छत पर लगे अशोक स्तंभ का अनावरण किया है। इस मूर्ति की ऊंचाई 20 फीट है और ये कांस्य की बनी हुई है। इस मूर्ति का वजन 6500 किलोग्राम है।
PM मोदी ने निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 11 जुलाई 2022 को नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के दौरान काम में जुटे श्रमिकों से बातचीत भी की और उनका हालचाल जाना। ध्यान रहे कि राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है और इसकी ऊंचाई 20 फीट है।
स्तंभ का निर्माण 2 हजार लोगों ने मिलकर किया
ध्यान रहे कि निर्माणाधीन संसद भवन की छत पर बने अशोक के इस स्तंभ का निर्माण 2 हजार से ज्यादा लोगों ने मिलकर किया है। संसद भवन की इस नई इमारत में 1224 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। बताया जा रहा है कि इस इमारत का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा यानि शीतकालीन सत्र तक नया संसद भवन बनकर तैयार हो जाएगा।