देश में वैश्विक महामारी कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ 8 अप्रैल को बैठक करेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक करेंगे PM मोदी
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के हालात को देखते हुए पीएम मोदी 8 अप्रैल को शाम 6:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी राज्योंु व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी। इससे पहले कल यानि 4 अप्रैल को पीएम मोदी ने एक हाई लेवल बैठक की थी, इस बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दों और वैक्सीनेशन पर चर्चा हुई थी, इस बैठक में कैबिनेट सचिव, पीएम के प्रधान सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और नीति आयोग के सदस्य व कोरोना से लड़ने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष डॉक्टर विनोद पॉल भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड के प्रति उचित व्यवहार और वैक्सीनेशन पर जोर दिया था।
देश में 81.90 फीसदी केस 8 राज्यों से
ध्यान रहे कि देश में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 3 हजार 558 मामले सामने आए हैं, ये एक दिन में सामने आना वाला अब तक का सबसे ज्यादा मामला है। इससे पहले देश में सबसे ज्यादा नए कोरोना केस 17 सितंबर, 2020 को सामने आए थे, जब कुल 97,894 मामले दर्ज किए गए थे, इस लिहाज से करीब साढ़े छह महीने बाद कोरोना के आतंक ने भारत में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में आज सामने आए नए कोरोना मामलों में से 81.90 फीसदी केस 8 राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब से हैं।