PM मोदी 4 दिसंबर को करेंगे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड में 18 हजार करोड़ की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, इसमें 8300 करोड़ का दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है, इन परियोजनाओं से दूर-दराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

PM मोदी करेंगे D-D एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर 2021 को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने आज 1 दिसंबर को बताया कि दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे की विभिन्न परियोजनाओं पर 18 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस एक्सप्रेस-वे के निर्मण से दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 3 घंटे कम हो जाएगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे में एशिया का सबसे लंबा उपरिगामी यानि एलिवेटेड गलियारा बनेगा, देहरादून पहुंचने के लिए संरक्षित वन क्षेत्र है और वहां हाथी तथा बाघों का संरक्षण होता है, इसलिए वन्य जीवों को इस एक्सप्रेस-वे के कारण कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए इस पर एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही है जो एशिया की सबसे लंबी होगी।

इस एक्सप्रेस-वे की मंजूरी 2020 में मिली थी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) दिल्ली-देहरादून के बीच इस 210 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहा है। इस परियोजना के निर्माण को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून आर्थिक गलियारे के तहत 2020 में मंजूरी दी गई थी। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली के अक्षरधाम से उत्तराखंड के देहरादून को जोड़ेगी।

इस परियोजना को 4 चरणों में पूरा किया जाएगा
केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 26 फरवरी 2021 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना को 4 चरणों में साल 2024 तक पूरा किया जाना है और इसे ईपीसी यानि इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण मॉडल पर तैयार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे से रुड़की और हरिद्वार को भी जोड़ा जाएगा और इसके लिए 45 किलोमीटर लंबे लिंक रोड का प्रस्ताव है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…