पूरा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन मना रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
कोविंद व मोदी ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आज 25 दिसंबर को पूरे देश में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं, 2014 के बाद से इस दिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है। वहीं भाजपा हवन-पूजन, बाइक रैली, रक्तदान शिविर जैसे कई आयोजनों की तैयारी कर चुकी है। इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी बाजपेयी को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके बाजपेयी को नमन किया। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने अटल जी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर भी पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की।
ट्विटर पर मोदी ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘अटल जी को उनकी जयंती पर नमन। राष्ट्र के लिए की गईं उनकी सेवाएं हमारे लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। विकास के लिए की गईं उनकी पहलों से लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।’