प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों को अगले डेढ़ साल में मिशन मोड पर 10 लाख लोगों की भर्ती करने के लिए कहा था।
75000 लोगों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस के मौके पर भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ कर दिया है। इस अवसर पर 75000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इन उम्मीदवारों की अलग-अलग मंत्रालय और विभागों में नियुक्ति होगी, इनमें रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, श्रम व रोजगार मंत्रालय, डाक विभाग, केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), कस्टम, बैंकिंग आदि में रोजगार शामिल है।
समय-समय पर सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन है, आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे, आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी क्षमता आई है, तो इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है।