प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत आज जर्मनी से डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन ने प्रधानमंत्री मोदी को खुद एयरपोर्ट पर रिसीव किया।
मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचीं थीं फ्रेडरिकसेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों के दौरे पर हैं, जर्मनी के बाद अब दूसरे आज 3 मई 2022 को प्रधानमंत्री मोदी कोपेनहेगन (डेनमार्क) पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसेन खुद प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचीं थीं। प्रधानमंत्री मोदी कोपेनहेगन में भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
मोदी की फ्रेडरिकसेन से अहम मुद्दों पर हुई बातचीत
एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन कोपेनहेगन में टहलते नजर आए, बताया गया है कि इस दौरान कई अहम मुद्दों पर दोनों नेताओं में चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों देशों की तरफ से संयुक्त बयान भी जारी किया जा सकता है, इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कोपेनहेगन में इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी यात्रा को लेकर किया ट्वीट
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ मुलाकात की, जिसके बाद संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया। अपनी जर्मनी यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘मेरी जर्मनी यात्रा बेहद सफल रही है, चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ विभिन्न मुद्दों पर व्यापक स्तर पर बातचीत हुई और साथ ही अंतर-सरकारी विचार विमर्श भी हुआ, मुझे व्यापार जगत के प्रतिनिधियों और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करने का एक शानदार अवसर मिला, मैं जर्मन सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।’
भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे मोदी
गौरतलब है कि डेनमार्क में प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष मेटे फ्रेडरिकसेन से मुलाकात करने के अलावा डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।