देश में वैश्विक महामारी कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश में कोरोना से बिगड़े हालात समेत अन्य मसलों पर बात की।
कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई है- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 20 अप्रैल के रात 8.45 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है, कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई है, कोरोना के चलते जो चुनौतियां आई हैं, इन चुनौतियों का मिलकर सामना करना है। उन्होंने कहा कि देश आज कोरोना के खिलाफ कठिन लड़ाई लड़ रहा है, बीते कुछ दिनों में जो फैसले लिए गए हैं, वो कोरोना की स्थिति को सुधारेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान सभी कोरोना योद्धाओं की सराहना की।
ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑक्सीजन की काफी मांग बढ़ गई है, ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने पर काम किया जा रहा है, सभी दवा कंपनियों की मदद ली जा रही है, हमारे पास मजबूत फार्मा सेक्टर है। उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलेगी, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोरोना वैक्सीन मिलती रहेगी, कोशिश है कि हर जरूरतमंद को जल्द वैक्सीन लगे।
राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन के चलते पलायन करने वाले मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि जो जहां पर हैं, वहीं पर बने रहे, राज्य सरकार उनमें भरोसा बनाएं रखें। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की कि वे बेवजह घर से ना निकले, वे ये मानें कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें, देश को लॉकडाउन से बचाना है। उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।
राज्य प्रशासन श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सभी का प्रयास जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका कम से कम प्रभावित हों, मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें, राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा।
युवा कोविड-19 अनुशासन का पालन करवाएं- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसायटी में, मोहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर कोविड-19 अनुशासन का पालन करवाने में मदद करें, हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट जोन बनाने की जरुरत पड़ेगी, न कर्फ्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की। उन्होंने कोरोना से लड़ते-लड़ते अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की तथा कहा कि ‘कोरोना के खिलाफ देश आज एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थी और फिर यह कोरोना की दूसरी लहर तूफान बन कर आ गई है, जो पीड़ा आपने सही है या जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा अहसास है।’