ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की मांग पर भारत ने ब्राजील को कोरोना वैक्सीन की 20 लाख खुराक भेजी है। कोरोना वैक्सीन के ब्राजील पहुंचने के बाद राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
भारत ने ब्राजील को भेजी कोरोना वैक्सीन
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भारत ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए ब्राजील को कोरोना वैक्सीन की 20 लाख खुराक भेजी है जो अब वहां पहुंच चुकी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि ‘ट्रस्ट द फार्मेसी ऑफ वर्ल्ड, भारत की बनाई गई कोरोना वैक्सीन ब्राजील पहुंची।’ ध्यान रहे कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना के 20 लाख वैक्सीन की मांग की थी, इसके बाद बाद भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन भेजने की इजाजत दी थी।
बोलसोनारो ने किया मोदी का धन्यवाद
कोरोना वैक्सीन के ब्राजील पहुंचने के बाद राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। जेयर बोलसोनारो ने ट्वीट में भगवान हनुमान की संजीवनी बूटी ले जाते हुए तस्वीर को शेयर की है तथा उन्होंने भारत समेत प्रधानमंत्री मोदी का इस मुश्किल वक्त की घड़ी में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया है। बोलसोनारो ने अपना प्यार भारत के प्रति जाहिर करते हुए कहा कि ‘कोरोना की जंग को लड़ने में मदद करने के लिए ब्राजील भारत का आभार व्यक्त करता है, हम भारत का धन्यवाद करते हैं’। बोलसोनारो ने अपने ट्वीट के आखिर में भारत के प्रति अपना स्नेह जाहिर करते हुए हिंदी में धन्यवाद लिखा।
भारत मित्र देशों की मदद में जुटा
ध्यान रहे कि ब्राजील अकेला देश नहीं जिसकी भारत ने मदद की है, भारत लगातार अपने कई मित्र देशों की मदद में जुटा है। भारत ने 22 जनवरी को कोविशील्ड की 1.417 करोड़ खुराख भूटान, मालदीव, बांगलादेश, नेपाल, म्यामांर ओर सेशेल्स में पहुंचाई है। गौरतलब है कि भारत लगातार अपने कई मित्र देशों की मदद करता रहा है, पिछले साल कोरोना संकट के दौरान ही भारी मांग पर भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट्स भी कई देशों को भेजी थी।