अफ्रीकी देशों से निकला कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में भी तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन वेरिएंट ने 4 दिनों में भारत के 5 राज्यों में अपनी उपस्थिति जता दिया है और अब तक इस वेरिएंट से कुल 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक का सबसे खतरनाक व तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है।
देश में तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन वेरिएंट
कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में भी तेजी से फैल रहा है। महज 4 दिनों में ओमिक्रॉन वेरिएंट ने देश के 5 राज्यों में दस्तक दे दी है और अब तक कुल 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आनी बाकी है। राहत की बात यह है कि इन संक्रमितों में से अधिकतर लोग वे हैं जो विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं और भारत में जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 50 से अधिक म्यूटेशन वाले संक्रमित वेरिएंट के पहले 2 केस 2 दिसंबर 2021 को कर्नाटक में पाए गए, इसके बाद गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में भी इस वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिले हैं।
दिल्ली में मिला ओमीक्रोन संक्रमित देश का 5वां मामला
तंजानिया से दिल्ली आया 37 वर्षीय एक पुरुष ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाया गया है और यह देश की राजधानी में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से जुड़ा पहला मामला और देश में 5वां मामला है। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज का इस समय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उसे बीमारी के मामूली लक्षण हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ‘अभी तक कोविड-19 के 17 मरीजों और उनके संपर्क में आए 6 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 12 में से 1 नमूने में ओमीक्रोन स्वरूप पाया गया है।’
राजस्थान में 9 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज मिले हैं
ध्यान रहे कि देश में आज 5 दिसंबर को अब तक 21 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज मिले हैं। 2 दिसंबर को देश में सबसे पहले कर्नाटक में 2 ओमीक्रोन से संक्रमित मिले थे, जबकि, जबकि 3 दिसंबर को गुजरात में 1 मरीज, 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में 1 मरीज, 5 दिसंबर को दिल्ली में 1 मरीज, 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में 7 मरीज तथा 5 दिसंबर को राजस्थान में 9 मरीज मिले हैं।