नीतीश ने योगी पर निशाना साधा, योगी के फैसले को लॉकडाउन का उल्लंघन बताया

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कोटा से अपने राज्यों के छात्रों को बुलाने के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सवाल उठाया है। नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार देशव्यापी लॉकडाउन का माखौल उड़ा रही है।

यूपी सरकार लॉकडा का माखौल उड़ा रही है– नीतीश

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कोटा से अपने राज्यों के छात्रों को बुलाने के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार देशव्यापी लॉकडाउन का माखौल उड़ा रही है। ध्यान रहे कि नीतीश कुमार के इस बयान का मायने इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की ही सरकार है।

कोटा में कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हड़कंप

दरअसल, राजस्थान राज्य के कोटा में कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि कोटा में देशभर के मेडिकल और इंजिनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र रहते हैं। कोटा में कोरोना फैलने की खबर आने के बाद इन छात्रों के लिए खतरा बढ़ गया है तथा मांग होने लगी है कि छात्रों को वहां से निकाला जाए। इस मामले को तूल पकड़ता देख कर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इन छात्रों को यहां से जाने देने को तैयार हो गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार कोटा में 300 बसें भेज रही है

अशोक गहलोत सरकार के तैयार होने के बाद खबर आई कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में 300 बसें भेज कर वहां फंसे अपने राज्य के छात्रों को निकालने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोटा में बस भेजने की खबर आते ही एक निजी टीवी चैनल की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी पूछा गया कि क्या वे भी कोटा बस भेजेंगे अपने राज्य के छात्रों को लाने के लिए, तो इसका जवाब नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि यह देशव्यापी लॉकडाउन का माखौल उड़ाने वाला फैसला है।

बस भेजने का फैसला लॉकडाके नियमों को ध्वस्त करने वाला

नीतीश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बस भेजने का फैसला पूरी तरह से लॉकडाउन के नियमों को ध्वस्त करने वाला है, उन्होंने राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार से मांग की है कि वह बसों का परमिट वापस लें तथा कोटा में जो छात्र जहां हैं उनकी सुरक्षा वहीं की जाए। इस मसले पर बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राजस्थान सरकार को चिट्ठी भेजा है कि कोटा से उत्तर प्रदेश के छात्रों को निकलने देने का फैसला भानुमती का पिटारा खोलने जैसा है। यदि आप छात्रों को कोटा से निकलने की अनुमति देते हैं, तो आप किस आधार पर प्रवासी मजदूरों को वहां रुकने के लिए कह सकते हैं, यूपी के बसों को जारी की गई विशेष परमिट को रद्द कर दें।

नीतीश पहले भी यूपी सरकार पर कर चुके हैं वार

ध्यान रहे कि 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान शुरुआत में ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी संख्या में यूपी-बिहार के दिहाड़ी मजदूर जमा हो गए थे, जिसके कारण यूपी सरकार ने इन मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बस चलाने की इजाजत दी थी, उस समय भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार लॉकडाउन के नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन कर रही है।

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 14,100 के पार, मरने वालों की संख्या 474 पहुंची

गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 14,300 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2037 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 479 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 22 लाख, 31 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 51 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 6 लाख 81 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 35,300 हो चुकी है।

 

 

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…