बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के नतीजों के बाद आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान ने मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर हमारा दावा नहीं है, मुख्यमंत्री पर फैसला एनडीए करेगा।
CM नीतीश का चौंकाने वाला बयान
बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 में एनडीए की जीत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 12 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी के सवाल पर चौंकाने वाला बयान दिया है। सीएम बनने के फैसले के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री बनने का दावा नहीं किया है, इस पर फैसला एनडीए में शामिल पार्टियां करेंगी कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से कोई दवाब नहीं है, सीएम पद के लिए एनडीए की बैठक में फैसला होगा।
जदयू के घटे वोट की समीक्षा करेंगे- नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि हम जदयू के घटे वोट प्रतिशत की भी समीक्षा करेंगे। बिना चिराग पासवान का नाम लिए नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने कंफ्यूजन फैलाने का काम किया और उन्हें सफलता मिली, कहां क्या हुआ अब भाजपा को पता लगाना है। उन्होंने फिर साफ किया कि क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार के लोगों के कल्याण के लिए और राज्य के विकास के लिए निरंतर काम किया है, हम बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।
कल होगी एनडीए की औपचारिक बैठक
नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के चारों घटक दलों (जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी) की कल औपचारिक बैठक होगी, इस बैठक में सभी महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री पद की शपथ कब लेंगे, तो उन्होंने कहा कि अभी तय नहीं हुआ है कि शपथ कब होगा, तारीख तय नहीं किया गया है। ध्यान रहे कि बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को भाजपा से काफी कम सीटें मिली है, इसके बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है, हालांकि भाजपा साफ कर चुकी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।
राजद ने 75 सीटों पर जीत दर्ज की
बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत दर्ज करके बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल किया है, वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई है। बिहार चुनाव, 2020 एनडीए में भाजपा को 74, जदयू को 43, हम को 4 तथा वीआईपी को 4 सीटें मिली है, जबकि महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा माले को 12, भाकपा और माकपा को 2-2 सीटों पर जीत मिली है। इस बार बिहार चुनाव में राजद ने 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इस बार बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को सबसे अधिक फायदा हुआ है, उन्हें 5 सीटें मिली है।