वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने आज 23 दिसंबर को एक बड़ा कदम उठाया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है, साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी से कोविड नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई महीनों के बाद आज कोविड के 30 नए मामले मिले हैं, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली तीनों ही राज्यों में एक हफ्ते से मामले अधिक आ रहे हैं, इन राज्यों से मध्य प्रदेश में लोगों का आना जाना लगा रहता है।
कोविड की तीसरी लहर को आने से रोकें- शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन देश के 16 राज्यों में पहुंच चुका है, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मध्य प्रदेश में इस वेरिएंट के केस नहीं आएंगे, ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि ‘ऐसे में हमें सचेत होने की जरूरत है, कोविड की तीसरी लहर को आने से रोकें, तेजी से संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए उपाय करें, मास्क जरूर पहनें, अनावश्यक घर से नहीं निकलें, टीका जरूर लगवाएं।’