वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के कारण 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान ओडिशा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। ओडिशा में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा कर अब 30 अप्रैल, 2020 तक कर दिया गया है।
ओडिशा में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉक डाउन
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के कारण 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान ओडिशा सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा कर अब 30 अप्रैल, 2020 तक कर दिया है। इस प्रकार ऐसा फैसला करने वाला ओडिशा भारत का पहला राज्य बन गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज इसका ऐलान करते हुए कहा कि ओडिशा में अब लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा रहा है, हम केंद्र सरकार से भी आग्रह कर रहे हैं 30 अप्रैल तक ट्रेनों तथा हवाई यात्राओं को शुरू न करें।
देशव्यापी लॉक डाउन 14 अप्रैल तक
ध्यान रहे कि देशव्यापी लॉक डाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लिए लागू है, अभी तक केंद्र सरकार ने लॉक डाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने या इसको 14 अप्रैल को ही खत्म करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक देशव्यापी लॉक डाउन पर तथा कोरोना महामारी से निपटने के मामले पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, देश के दिग्गज खिलाडियों, मीडिया प्रमुखों, दिग्गज नेताओं तथा सभी राजनीतिक पार्टी के फ्लोर लीडर से बात करके उनका सुझाव मांग चुके हैं तथा एक बार फिर 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से समीक्षा बैठक करने के बाद ही इस पर कोई भी निर्णय लेंगे।
ओडिशा में 44 कोरोना पॉजिटिव केस
ओडिशा में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 44 हो चुकी है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 1 है। गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 6200 को पार कर चुकी है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 184 हो चुकी है।