
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के लिए अच्छी खबर है। मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, उन्होंने चीन में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पीछे छोड़ दिया है।
मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के लिए अच्छी खबर है, वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया के दिग्गज कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके लिए लिए फेसबुक ने 5.7 अरब डॉलर (करीब 43574 करोड़ रुपए) का निवेश रिलायंस जियो में किया है। फेसबुक द्वारा इस सौदे की डील के बाद मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ,
मुकेश अंबानी ने जैक मा को पीछे छोड़ा
मुकेश अंबानी अब चीन में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति में 22 अप्रैल, 2020 को 4 अरब डॉलर का बढ़ोतरी हुआ था तथा इसी के साथ उनकी कुल संपत्ति 49 अरब डॉलर हो गयी है, जबकि जैक मा की अभी कुल संपत्ति 46 अरब डॉलर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 22 अप्रैल को 90 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी
ध्यान रहे कि फेसबुक की रिलायंस जियो में निवेश भारत में किसी कंपनी में माइनॉरिटी हिस्सदेारी के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है। 22 अप्रैल को फेसबुक की रिलायंस जियो के साथ डील की खबरों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में काफी ज्यादा उछाल दर्ज किया गया, यह एक समय तो 11 प्रतिशत ऊपर 1375 रुपए पर कारोबार कर रहा था, लेकिन कारोबार बंद होते समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 9.83 प्रतिशत ऊपर 1359 रुपए पर जाकर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 22 अप्रैल को करीब 90 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 21,400 के पार, मरने वालों की संख्या 682 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 21,400 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4382 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 682 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 26 लाख, 39 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 84 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 8 लाख 49 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 47,600 हो चुकी है।