वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसियों में से एक मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2020 में भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को 2.5 फीसदी से घटा कर 0.2 फीसदी कर दिया है।
वर्ष 2020 में भारत की आर्थिक विकास दर 0.2 फीसदी रहेगी- मूडीज
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी निराशाजनक खबर आई है, दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसियों में से एक मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस आज वर्ष 2020 में भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटा कर 0.2 फीसदी कर दिया है। ध्यान रहे कि इससे पहले मूडीज ने मार्च, 2020 में भारत की आर्थिक विकास दर को 2.5 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी।
वर्ष 2021 में भारत की विकास दर 6.2 फीसदी रहने का अनुमान
मूडीज ने उम्मीद जताई है कि वर्ष 2021 में भारत की विकास दर 6.2 फीसदी रह सकती है। मूडीज ने बताया है कि वर्ष 2020 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जबकि मूडीज ने अपने रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि कोरोना महामारी के चलते जी-20 देशों की आर्थिक वृद्धि दर में सामूहिक रूप से 5.5 फीसदी की कमी हो सकती है।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 31,300 के पार, मरने वालों की संख्या 977 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 31,300 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7615 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 977 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 31 लाख 6 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 14 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 10 लाख, 22 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 57,800 हो चुकी है।