भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता की अलीपुर जिला अदालत ने बड़ा झटका दिया है। कोलकाता की अलीपुर जिला अदालत ने मोहम्मद शमी को अंतरिम भरण-पोषण के तौर पर पत्नी हसीन जहां को हर महीने 1.30 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है। प्रत्येक महीने की 10 तारीख को शमी को उक्त राशि का भुगतान करना होगा।
हसीन ने मांगे थे 10 लाख हर महीने
कोलकाता की अलीपुर जिला अदालत ने 23 जनवरी 2023 को एक फैसला दिया, इसके तहत टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने पत्नी हसीन जहां को हर महीने गुजारे भत्ते के लिए 1.30 हजार रुपए देने होंगे, इसमें 50 हजार रुपए हसीन जहां के खर्चे के लिए जबकि 80 हजार रुपए उनकी बेटी के खर्चे के लिए हैं। ध्यान रहे कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी की मुलाकात साल 2011 में हुई थी, दोनों की शादी साल 2014 में हुई, यह हसीन जहां की दूसरी शादी थी, विवाद के बाद हसीन जहां ने केस करते हुए 10 लाख रुपए गुजारे भत्ते की मांग की थी, हालांकि कोर्ट ने सिर्फ 1.30 लाख रुपए की ही मंजूरी दी है।
दोनों 2018 से रह रहे हैं अलग
दरअसल, हसीन जहां से लेकर मोहम्मद शमी तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। हसीन जहां ने शमी पर फिक्सिंग जैसे आरोप भी लगा दिए थे, हालांकि इसमें कुछ भी सचाई सामने नहीं आया, कुछ समय के लिए शमी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को बीसीसीआई ने सस्पेंड तक कर दिया था। मालूम हो कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू प्रताड़ना का केस किया हुआ है, दोनों 2018 से अलग रह रहे हैं।
शमी इस समय बेहतरीन फॉर्म में
ध्यान रहे कि मोहम्मद शमी इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वे शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने दूसरे मुकाबले में 3 विकेट लिए थे और न्यूजीलैंड को जल्द समेट दिया था, भारतीय टीम यह मैच जीतने में सफल रही और शमी प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।