वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोरोना महामारी पर बातचीत हुई। दोनों शिखर नेताओं ने अपने बातचीत में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में एकजुटता दिखाई।
मोदी-ट्रंप में टेलीफोन से हुई बातचीत
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर कोरोना महामारी पर बातचीत हुई। दोनों शिखर नेताओं ने अपने बातचीत में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में एकजुटता दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया कि मैंने आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत की, हमलोगों का बातचीत अच्छी रही। उन्होंने बताया कि हम दोनों के बीच सहमति बनी कि कोरोना महामारी के खिलाफ भारत-अमेरिका एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ेगा।
अमेरिका बना कोविड-19 सबसे बड़ा नया केंद्र
ध्यान रहे कि वर्तमान में अमेरिका इस वैश्विक महामारी कोविड-19 का दुनिया में सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है, इस महामारी के कारण अमेरिका में 2-3 अप्रैल के बीच 24 घंटे में रिकॉर्ड 1480 लोग मरे थे, अमेरिका में मरने वालों की संख्या 7 हजार से ज्यादा हो गई है। कोरोना महामारी से अब तक दुनिया में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 3 हजार को पार कर गई है, जबकि मरने वालों की संख्या करीब 77 पहुंच चुकी है।