वैश्विक महामारी कोरोना के महासंकट से निपटने की जद्दोजहद के बीच देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है। इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन पर आज केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है।
वैक्सीनेशन पर PM मोदी ने लिया अहम फैसला
केंद्र सरकार ने आज 19 अप्रैल को कोरोना पर काबू पाने के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अब देशभर में अब 1 मई, 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 1 साल से सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन की डोज रिकॉर्ड स्तर पर दी जा रही है, हम वैक्सीनेशन की गति और बढ़ाएंगे।
वैक्सीनेशन की उम्र सीमा घटाने की मांग हुई थी
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि 18 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर जल्द ही प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी जाएगी, इन लोगों को वैक्सीन के लिए कीमत चुकानी होगी या नहीं इस पर सरकार जल्द ही जानकारी साझा करेगी। ध्यान रहे कि हाल के दिनों में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यह मांग की थी कि कोरोना वैक्सीनेशन की तय उम्र सीमा को कम किया जाए, ऐसे में केंद्र सरकार का यह फैसला काफी अहम है। दरअसल, अभी तक 45 साल से ऊपर की उम्र वालों को ही कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।