Omicron के चलते मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 15 दिसंबर से नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बंद हुई इंटरनेशनल फ्लाइट्स 15 दिसंबर से फिर से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब 15 दिसंबर से शुरू नहीं होगी। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने 15 दिसंबर 2021 से कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन फिर शुरू करने का निर्णय लिया था।

15 दिसंबर से नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं के संचालन को स्थगित कर दिया गया है, नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। आज 1 दिसबंर को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को स्थगित कर दिया है। ध्यान रहे कि इससे पहले 26 नवंबर 2021 को नागर विमानन मंत्रालय ने बताया था कि 15 दिसंबर से भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होंगी।

23 मार्च 2020 से ही बंद हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
गौरतलब है कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से ही बंद हैं, हालांकि अभी जुलाई, 2020 से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं। कोरोना वायरस को ओमिक्रोन वेरिएंट ने पूरी दुनिया में एक नया डर पैदा कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रोन वेरिएंट को ‘वेंरिएंट ऑफ कंसर्न’ करार दिया है और सभी देशों से सतर्क रहने को कहा है, इसी के चलते भारत भी कई तरह के कदम उठा चुका है।

22 देशों में सामने आ चुके हैं ओमिक्रोन के मामले
एयर बबल के तहत जारी उड़ानों को लेकर भी नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं, इसके अलावा जो देश रिस्क वाले कैटगरी में आते हैं, वहां से आने वाले यात्रियों को लेकर अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है। ध्यान रहे कि नया वेरिएंट सबसे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था और अब तक 22 देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला का कहना है कि कोरोना का ये नया वेरिएंट यानि ओमिक्रोन वेरिएंट ज्यादा संक्रामक हो सकता है, अबतक किए गए शोध के मुताबिक नया स्ट्रेन डेल्टा और कोरोना के अन्य वेरिएंट के मुकाबले काफी अलग है, इसमें कई सारे बदलाव देखे गए हैं, यह वेरिएंट अन्य वेरिएंट के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…